बाराबंकी15नवम्बर24*लोकतांत्रिक अधिकारों को दर्शाता है यूपीएससी छात्रों का संघर्ष : पी.एल.पुनिया
बाराबंकी। यूपीपीएससी कार्यक्रम में संशोधन करते हुये परीक्षा को पूर्व की भांति एक दिन में कराने का निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय छात्रों की एकजुटता और लोकतांत्रिक अधिकारों की ताकत को दर्शाता है। छात्रों की सामूहिक आवाज और दृढ़ता ने आयोग को अपने निर्णय को वापस लेने को मजबूर कर दिया। छात्रों का यह संघर्ष शांतिपूर्णं विरोध की शक्ति और सामूहिक प्रयासों की सफलता का एक अनूठा उदाहरण है। उक्त प्रतिक्रिया पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज उन सभी छात्रों को बधाई देते हुये व्यक्त की जिन्होने अपने अधिकारों के लिये खड़े होकर यूपीपीएससी द्वारा उसके फैसले को बदलवाने में महत्वपूर्णं भूमिका निभाई और पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को एक दिन में कराये जाने का निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया। पूर्व राज्यसभा सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कहा कि छात्रों द्वारा ये अपनी जायज मांग को लेकर किया गया आन्दोलन पूर्णं रूप से गैर राजनीतिज्ञ रहा और इस संघर्ष में छात्रों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुये सरकार को झुकने के लिये मजबूर कर दिया। क्योंकि अभी कल तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कह रहा था कि, उसका फैसला नहीं बदलेगा लेकिन छात्रों द्वारा सत्य के लिये किये गये संघर्ष के आगे यूपीपीएससी को अपनी हठवादिता त्याग कर झुकना पड़ा। यूपीपीएससी द्वारा परीक्षा को एक दिन में कराने का निर्णय न केवल छात्रों के लिये है बल्की उन सभी लोगों के लिये प्रेरणा है जो लोकतांत्रिक अधिकारों में विश्वास रखते हैं।

More Stories
उत्तर प्रदेश 12 जनवरी 26 * मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने स्वास्थ्य नवाचार सम्मेलन के सुभारम्भ। ..
लखनऊ 7 जनवरी 26*व्यापारियों की प्रदेश कार्यसमिति की 8 को बैठक*
अयोध्या 31दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें