बाराबंकी14अप्रैल24*होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
मसौली-बाराबंकी। मसौली थाने पर डियूटी करने के लिए आ रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने जोरदार टककर मार दी गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को सीएचसी बड़ागांव मे भर्ती कराया गया जिसे बाद मे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम कटेहरा निवासी जटाशंकर जो होमगार्ड के पद पर कार्यरत है। शनिवार की शाम को बाइक से मसौली थाना आ रहे थे कि थाने के गेट के करीब सड़क पर करते समय अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद थाने के लोगों ने आनन-फानन में सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।