May 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी10अप्रैल24*जीआईसी बनेगा फैसिलिटेशन सेंटर ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी करेंगे मतदान

बाराबंकी10अप्रैल24*जीआईसी बनेगा फैसिलिटेशन सेंटर ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी करेंगे मतदान

बाराबंकी10अप्रैल24*जीआईसी बनेगा फैसिलिटेशन सेंटर ड्यूटी पर कार्यरत कर्मी करेंगे मतदान

– पहले करें मतदान फिर करें ड्यूटी

बाराबंकी। उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी व अपर ज़िलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की ड्यूटी कर रहे कर्मियों के मतदान करने के लिए जीआईसी में “फेसिलिटेशन सेंटर” बनाया जाएगा। जहां जिले में मतदान दिवस यानि 20 मई से पांच दिन पूर्व मतदान किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। बुधवार को यह जानकारी कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में एडीएम अरुण कुमार सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव से जुड़ी बैठक को संबोधित करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के लिए फार्म-12 डी पूर्व ही भर कर देना होगा। इन फार्म्स को आवश्यक सेवाओं के विभागो के नामित नोडल अधिकारी सत्यापित करेंगे इसके बाद ही फार्म भरने वाले को यह सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पीएसी, आरपीएफ, बिजली जैसे विभाग जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं, उनको यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान के लिए कर्मचारियों को उनके विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी कर्मी मतदान से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि इसका आशय यह हुआ कि पहले करें मतदान फिर जाकर अपनी ड्यूटी करें। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को जो आने जाने में दिक़्क़त महसूस करते है तथा दिव्यांग जन के लिए बीएलओ के माध्यम से उनके घर पर मतदान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जो बुजुर्ग और दिव्यांग जन घर पर नहीं मिलेंगे, उनसे दोबारा सम्पर्क कर पोलिंग पार्टी पुन: मतदान के लिए जाएगी।

About The Author

Taza Khabar