बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर अवधी लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की झड़ी लगा दी। गायिका सरोज श्रीवास्तव ने गणपति को लागी नजरिया गौरा टीका लगा दो गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। झुकी जाओ तनिक रघुवीर लली मेरी छोटी है लोकगीत के माध्यम से सीता स्वयंवर का बखान कर खूब वाहवाही लूटी। सैय्यां मिले लरिकइयां मैं का करूं पर श्रोता झूम उठे। पन्द्रह बरस की मैं गउने में आई, दोनों में प्रेम इतना है जादा राधा मोहन है मोहन है राधा की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए, श्याम चूड़ी बेचने आया मनिहारी का भेष बनाया श्याम भजन पर दर्शक मंत्र हो गए। श्याम चंदा है श्यामा चकोरी, श्याम रसिया है राधा रसीली आदि भजनों की जबरदस्त प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा।
More Stories
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
लखनऊ13अगस्त25*CBI को UPPSC अफसरो की जांच की अनुमति*
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25* *रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सांसद पप्पू यादव ने किया परिचालन