बाराबंकी1दिसम्बर24*बॉलीवुड नाइट में इंडियन आइडल गायक जतिन निगम ने मचाया जमकर धमाल
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में शनिवार को बॉलीवुड नाइट में इंडियन आइडल गायक जतिन निगम और उनके ग्रुप ने जमकर धमाल मचाया। गायक जतिन निगम ने आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि लोग देर रात तक उनके गीतों का आनंद लेते रहे। फिर ग्रुप में शामिल तीनो गायकों ने महादेवा के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक मंच पर भजनों और गीतों से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान ग्रुप के मुख्य गायक जतिन निगम के साथ गायिका काजल व अमित मिश्रा ने श्रोताओं के गीत की फरमाइशें भी पूरी की। धमाकेदार बॉलीवुड नाईट की शुरुआत अमित मिश्रा ने एक हसीना थी…चला जाता हूँ किसी की धुन में…आदि गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। फिर गायिका काजल ने तू शायर है मै तेरी शायरी… झूम झूम बाबा… आदि गीतों पर खूब झूमाया। फिर एक बार दुबारा मंच संभालते हुए आज की नाईट के मुख्य गायक जतिन ने खोया खोया चांद… ये जवानी है दीवानी… ओ माही…आदि बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गीतों को गाकर खूब तालियां बटोरी। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं ने सभी कलाकारों की प्रस्तुति की जमकर सराहना की।
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*