बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी। महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर सरस्वती संगीत एकेडमी बहराइच के गायकों ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां देकर अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया। गायक अंकित वाल्मीकि ने, सादगी तो हमारी जरा देखिए, गजल की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। यारा तू माने या ना माने दिलदारा, नित खैर मंगा सोडिया मैं तेरी, बॉलीवुड गाने की बेहतरीन पेशकश पर पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सिंगर विभा व आमिर खान ने, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, युगल गाना सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद गायक विजय कुमार पांडेय ने, देखते देखते क्या क्या हो गया, सांग की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब झुमाया।
More Stories
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।
कानपुर नगर25दिसम्बर24*महाराजपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार*
भागलपुर25दिसम्बर24*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला