बाराबंकी09.04.2025* लापता बालक को 08 घण्टे के अंदर बरामद कर परिजनों के किया गया सुपुर्द-*
दिनांक 08.04.2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बंकी निवासी एक 12 वर्षीय बालक के घर से लापता होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा तत्काल उक्त बालक की फोटो सोशल मीडिया, डिजिटल वालेण्टियर ग्रुप्स में शेयर की गयी तथा सीसीटीवी कैमरा व सी-प्लान एप के माध्यम से उक्त बालक को 08 घण्टे के अन्दर बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। बरामदगी टीम में चौकी प्रभारी जेल रंजीत सिंह यादव, का0 जितेन्द्र प्रताप व होमगार्ड गंगा प्रसाद का विशेष योगदान रहा। परिजनों व आमजन मानस द्वारा पुलिस कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

More Stories
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप
अयोध्या29अक्टूबर25*सरदार पटेल पदयात्रा से देश में एकता और अखंडता का संकल्प : रामचन्द्र यादव
मेरठ29अक्टूबर25*व्यापारियों की हुई जीत,अब नही चलेगा सेंट्रल मार्केट पर बाबा का बुलडोजर।