बाराबंकी09मई24*राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में झोकीं पूरी ताकत- कहीं पूर्व में हुई गलतियों की मांगी गई क्षमा तो कहीं दावों की बौछार
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। मतदान की घड़ियां जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। ऐसे में राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों के प्रत्याशी सहित विभिन्न निर्दलीय प्रत्याशियों की दौड़ से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हलचल मची हुई है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए है। कहीं पूर्व में हुई गलतियों की क्षमा प्रार्थना की जा रही है तो कहीं बड़े-बड़े दावों की बौछार जारी है। लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार मतदाता चुप्पी साधे हुए है। वह सुन सबकी रहा है लेकिन अपने मन की बात किसी से नहीं कह रहा है।सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में दोनों दलों ने अपना कार्यालय खोल कर रोज कार्यकर्ताओं की टोली चुनाव प्रचार के लिए गांव-गांव भेज रहे हैं। भाजपा में जहां कार्यकर्ताओं की भरमार है । वहीं कांग्रेसी खेमे में कार्यकर्ताओं की कमी सपा कार्यकर्ता गठबंधन धर्म को निभाते हुए पूरा कर रहे है। सोमवार को भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं रीना गौतम, निर्मला, पूजा सिंह,रामकुमारी,सरोज आदि ने क्षेत्र के ग्राम मरौचा , सनावां,सिरौलीगुंग, मनीराम पुरवा,बिवियापुर,बीहंड, संग्राम पुरवा सहित घाघरा की तलहटी में बसे दर्जनों गांवों में भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत का तूफानी चुनावी प्रचार किया। जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी की नीतियों का जमकर बखान किया और अपने पक्ष में वोट मांगे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।