बाराबंकी08सितम्बर*पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी के नेतृत्व में समाजवादी सदस्यता अभियान चलाया*
मेराज अहमद
बाराबंकी 8 सितंबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मा अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पूरे देश में संविधा न को बचाने के लिए निरन्तर समाजवादी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में रामनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बनौक सहादतगंज में समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी के नेतृत्व में समाजवादी सदस्यता अभियान चलाया गया इस सदस्यता अभियान के विशिष्ठ अतिथि हाजी फरीद महफूज किदवई ने भी पहुंच कर सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बढ़ती ताकत व लोकप्रियता से घबरा कर बीजेपी सरकारी एजेंसियों का इस्तमाल सपा के नेताओं के खिलाफ कर रही है। जहां जहां विपक्ष की सरकार है वहां इनकम टैक्स, ई डी,सीबीआई,का हव्वा दिखाकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है जनता इसका जवाब 2024 में जरूर देगी।बिहार के झटके से बीजेपी परेशान दिख रही है।इसीलिए सभी लोगों से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा समाजवादी पार्टी के सदस्य बनें।
इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,प्रमुख रेनू दिनेश वर्मा, फराजुद्दीन किदवई,अजय वर्मा बबलू,इंतिखाब आलम नोमानी,विनोद यादव, हसनैन मुस्तफा हस्सू मियां फजल इनाम मदनी,हशमत अली गुड्डू,शिवकुमार यादव,विजय यादव,रहीम प्रधान,हाफिज इकरामुल,सैय्यद आदिल काजमी,गुफरान मिर्जा, मो इरफान, बीके सिंह,मनमोहन सिंह,मिथलेश तिवारी,राम जियावन यादव प्रधान,राम गोपाल यादव, ननकाऊ बीडीसी,अजय रावत,हाजी मुश्ताक, राकेश सिंह,उमाकांत यादव,राम कैलाश यादव, डा इलियास अंसारी प्रधान,सहज राम यादव,हरिनाथ यादव,लल्लन सेठ,रामावती पूर्व प्रमुख,मुकाम अली प्रधान आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण