बाराबंकी08नवम्बर24*ऑक्टा के निर्विरोध संयुक्त मंत्री चुने गए डॉ अखिलेश।
बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
बाराबंकी। डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऑक्टा) के त्रिवर्षीय चुनाव में संयुक्त मंत्री पद पर रामनगर पी जी कालेज के बी.एड. विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश पेटल निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिसकी सूचना पर डॉ पटेल का शुक्रवार को महाविद्यालय पहुंचने पर प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो सुनीत कुमार सिंह ने की। जिसमें सर्वप्रथम शिक्षको ने डॉ अखिलेश पटेल का माल्यार्पण पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। जिसके बाद अपने संबोधन में डा अखिलेश ने कहा कि शिक्षक हित के लिए सदैव कार्य करते रहेंगें। विश्वविधालय व महाविद्यालय की मर्यादा व मान सम्मान की वृद्धि के लिए सदैव कार्य करूंगा। सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार इस खुशी के अवसर पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज कुमार जायसवाल ने किया।इस स्वागत समारोह में महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो कृष्ण कुमार सिंह, महामंत्री डॉ अखिलेश कुमार वर्मा, ओम कुमार वर्मा, डॉ संजय तिवारी, गरिमा श्रीवास्तव, देवेंद्र साहू, रानी सैनी, अवधेश सिंह, सौरभ सिंह, राजेश व रमेश यादव शामिल रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*