December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी07दिसम्बर24*समाज करे सहयोग, ताकि टीबी को जड़ से किया जाए खत्म : अनुप्रिया

बाराबंकी07दिसम्बर24*समाज करे सहयोग, ताकि टीबी को जड़ से किया जाए खत्म : अनुप्रिया

बाराबंकी07दिसम्बर24*समाज करे सहयोग, ताकि टीबी को जड़ से किया जाए खत्म : अनुप्रिया

– 100 दिवसीय टीवी अभियान को दिखाई हरी झंडी, वितरित की पोषण पोटली

बाराबंकी। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय टीवी अभियान का शुभारंभ करने केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन व उर्वरक मंत्रालय अनुप्रिया पटेल जनपद के जीआईसी ऑडिटोरियम पहुंची। जहां उनका भाजपा व अपना दल के जिलाध्यक्ष सहित प्रशासनिक अमले ने जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को टीवी मुक्त बनाना मात्र सरकार के संकल्प नहीं है। इसमें आप सभी की जन भागीदारी बहुत मायने रखती है। यह जन भागीदारी का आंदोलन है। पूरे देश में 347 जिले ऐसे हैं, जहां आज भी टीवी के रोगी बड़ी संख्या में पाए जा रहे हैं। देश के 347 जिलों में यूपी के 15 जिले शामिल हैं। इन जनपदों में सघन अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार ने बहुत से नए-नए तरीके अपनाए हैं। ताकि हम बेहतर स्क्रीनिंग कर पीड़ित का उपचार कर सके। टीवी परीक्षण करने वाली अपने देश की मशीन तमाम देशों में उपयोगी सिद्ध हो रही है। इसकी मदद से आज सरलता से टीवी मरीज की जांच संभव है। इसके अतिरिक्त आज हमारे पास पोर्टेबल एक्स-रे मशीन है। जिससे हम मरीज के घर तक पहुंच कर उसकी स्क्रीनिंग कर उसका उपचार कर सकते हैं। अब टीबी मरीज को ट्रैक करने के लिए उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। इस पोर्टल पर मरीजों को उनकी बीमारी से संबंधित जानकारी भी दी जा सकती है। केंद्र सरकार के बेहतर कार्य प्रणाली के चलते पूर्व में जिस टीवी मरीज का उपचार 20 महीने में हुआ करता था,

बाराबंकी07दिसम्बर24*समाज करे सहयोग, ताकि टीबी को जड़ से किया जाए खत्म : अनुप्रिया

आज छह महीने में हो जाता है। इसी तरह टीवी मरीजों के पोषण पर ध्यान देने के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत दिए जाने वाले पांच सौ रुपए को एक हजार रुपए किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य का हिस्सा है। इस दौरान विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसमें टीबी की स्क्रीनिंग और उपचार की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से सहयोग की अपील की ताकि टीबी जैसे गंभीर रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। कार्यक्रम के समापन से पूर्व अनुप्रिया ने 10 लाभार्थी को पोषण पोटली वितरित की। फिर पांच ग्राम प्रधानों सहित अभियान में सहयोग करने वाले 11 निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। फिर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखा औऱ वाहनों की एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय संयुक्त सचिव सौरभ जैन, यूपी प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्रीमती पिंकी जोवल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अवधेश यादव, नवाबगंज उपजिला अधिकारी आर जगत साईं, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, अपना दल जिलाध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत व पूर्व विधायक शरद अवस्थी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.