December 12, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी07दिसम्बर24*अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे, उन्हें दे खुला आकाश : नदीम

बाराबंकी07दिसम्बर24*अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे, उन्हें दे खुला आकाश : नदीम

बाराबंकी07दिसम्बर24*अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे, उन्हें दे खुला आकाश : नदीम

सफलता का नही कोई शॉर्टकट,करनी पड़ती है निरंतर मेहनत

बाराबंकी। आनंद भवन स्कूल के पूर्व छात्र संघ द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक महोत्सव रिफ़्युज़न 24 का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन का शुभारंभ राज्य सूचना आयुक्त मोहम्मद नदीम ने किया। यहां विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर अर्चना थॉमस ने बैंड की मौजूदगी में उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नदीम ने कहा कि मुझे खुशी होती है जब कोई एलुमनाई एसोसिएशन आगे बढ़ती है।एलुमनाई एसोसिएशन पुराने रिश्तों को जिंदा रखती है। हमने यह सलाह दिया है कि हमारे सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में भी ऐसी एसोसिएशन बननी चाहिये। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।

बाराबंकी07दिसम्बर24*अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे, उन्हें दे खुला आकाश : नदीम

उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को खुला आकाश दे अपने सपनों को बच्चों पर न थोपे। कई बार देखा जाता है कि अभिभावक अपने सपनों को बच्चों पर थोपने का प्रयास करते है। यह बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अभिभावकों को चाहिए कि वह बच्चों की रुचि देखे कि वह किस रास्ते पर जाना चाहते है। बच्चों को उनके हिसाब से आगे बढ़ने का मौका दे। उन्होंने बच्चों को भी सलाह देते हुए कहा कि वह भीड़ का हिस्सा न बने, यदि भीड़ का हिस्सा बनेंगे तो आपकी कोई पहचान नहीं रह जायेगी। उन्होंने बच्चों से कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है उनसे लिये निरन्तर और निरंतर बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
(पहले दिन हुई विविध रंगारंग प्रतियोगिताएं)
गायन और नृत्य, जहां प्रतिभाओं ने सुर और ताल का जादू बिखेरा।रंगोली और चित्रकला, जिसमें रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन हुआ। क्विज़ और निबंध लेखन, जो बौद्धिक चर्चा का केंद्र बने। इंस्टा रील और फोटोग्राफी, जो डिजिटल युग की रचनात्मकता को दर्शाते हैं। कविता और वाद-विवाद, जो शब्दों की शक्ति को उजागर करते हैं। आनंद से भरा बेबी शो, जिसने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। फेस पेंटिंग, जहां कल्पनाओं को जीवंत रंग दिए गए। पहले दिन के शानदार आयोजन ने स्कूल परिसर को सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और भाईचारे के केंद्र में बदल दिया। पूर्व छात्र संघ ने स्कूल प्रबंधन और प्रतिभागियों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे पहला दिन बेहद सफल रहा। आगे के रोमांचक कार्यक्रमों के लिए जुड़े रहें और रिफ़्युज़न के इस जश्न का हिस्सा बनें। इस मौके पर सिस्टर अर्चना थॉमस प्रिंसिपल, अहमद फराज अध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन, आशीष रस्तोगी उपाध्यक्ष एलुमनाई एसोसिएशन, मोहम्मद अरीब जनरल सेक्रेटरी, सहित कॉलेज के शिक्षक और पूर्व छात्र उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.