May 6, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी07अप्रैल24*बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की भ्रामक सूचना पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

बाराबंकी07अप्रैल24*बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की भ्रामक सूचना पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

बाराबंकी07अप्रैल24*बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की भ्रामक सूचना पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन

ट्रेन में बैठे यात्रियों में मचा हड़कंप

बाराबंकी। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम होने की भ्रामक सूचना पर जहां एक तरफ ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप की स्थिति हो गई। तो वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी पुलिस को लगने पर 10 मिनट के भीतर शहर का रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।आनन-फानन में ट्रेन को स्टेशन पर रोककर उसकी सघन तलाशी की गई। लेकिन ट्रेन की तलाशी में ऐसी कोई सामग्री नहीं पाई गई। जिससे गाड़ी में बम होने की सूचना गलत होने पर ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े 9 बजे एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में संदिग्ध वस्तु यानी बम रखा है। जिसके कुछ मिनटों बाद ही बम डिस्पोजल यूनिट, फायर ब्रिगेड टीम व भारी पुलिस बल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा सीओ सिटी जगत कनौजिया के साथ मौके पर पहुंचे। फिर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ पूरी ट्रेन व स्टेशन परिसर का सघनता से निरीक्षण किया गया। इस दौरान यात्रियों में अपरा- तफरी का माहौल देखा गया। कुछ यात्री बम की सूचना पर भयभीत भी देखे गए। लेकिन समस्त जांच टीमों की निरीक्षण में ट्रेन व स्टेशन परिसर में कोई भी ऐसी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जिससे ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं इस घटना को लेकर एएसपी उत्तरी सी एन सिन्हा ने बताया कि बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना पर सभी आवश्यक टीमों के साथ ट्रेन व स्टेशन परिसर का सघन निरीक्षण किया गया है। लेकिन ट्रेन में ऐसी कोई वस्तु बरामद नहीं हुई है।

About The Author