October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी05मई25*औषधि निरीक्षक ने फतेहपुर तहसील में स्थित मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी05मई25*औषधि निरीक्षक ने फतेहपुर तहसील में स्थित मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी05मई25*औषधि निरीक्षक ने फतेहपुर तहसील में स्थित मेडिकल स्टोर्स का किया औचक निरीक्षण, औषधियों का क्रय विक्रय नियमानुसार करने के दिए निर्देश*

——————-

बाराबंकी, 05 मई। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा जनपद में नारकोटिक्स एवं अवैध औषधियों के क्रय विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में आज दिनांक 05.05.2025 को फतेहपुर तहसील में स्थित मेडिकल स्टोर्स मेसर्स निधि ड्रग स्टोर, श्याम सुंदर मेडिकोज, तनमय पटेल मेडिकल स्टोर, संजय मेडिकल स्टोर एवं अंसारी मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया । सभी मेडिकल स्टोर्स पर नारकोटिक्स एवं शिड्यूल H-1 की औषधियों के संबंध में गहन जांच की गई तथा कैमरों की भी जांच की गई जिसमें श्याम सुंदर मेडिकोज पर ही कैमरे संचालित पये गए अतः अन्य मेडिकल स्टोर्स को दो दिवस के अंदर कैमरे संचालित करने के निर्देश दिए गए। उपरोक्त निरीक्षणों में औषधियों के विक्रय में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में संचालकों को कठोर चेतावनी दी गई। निरीक्षणों में चार औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए। उल्लेखनीय है कि सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को यह निर्देश दिए गए है कि औषधियों का नियमानुसार क्रय विक्रय किया जाए तथा शिड्यूल H-1 एवं नारकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के संबंधित अभिलेख नियमानुसार रखे जाएं साथ ही मेडिकल स्टोर में कैमेरे का संचालन नियमित रूप से किया जाए जिसकी किसी भी समय जांच की जाएगी। निरीक्षण के समय अनियमितताए पाए जाने पर नियमानुसार लाइसेंस निलम्बन तथा निरस्तीकरण की कार्यवाही संपादित की जाएगी । सभी निरीक्षण आख्या औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) अयोध्या मण्डल अयोध्या को इन मेडिकल स्टोर्स के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या प्रेषित की गई है ।

(सीमा सिंह)
औषधि निरीक्षक
बाराबंकी
🙏🏻🙏🏻