बाराबंकी05दिसम्बर24*27 किलो 19ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व एक डिजायर कार सहित02 अभियुक्त गिरफ्तार
*थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 27 किलो 19 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व एक अदद डिजायर कार बरामद-*
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के द्वारा में जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ श्री आलोक पाठक के पर्यवेक्षण में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.12.2024 को अभियुक्तगण 1. अरूण कुमार पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम बडी घुसवल कला सुशान्त गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ 2. तुलसीराम उर्फ नन्द कुमार पुत्र मायाराम रावत निवासी ग्राम करीमाबाद मलौली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को हिम्मतपुर के पास नहर के किनारे ग्राम सोहावा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 27 किलो 19 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका व घटना में प्रयुक्त 01 अदद कार (मारूति डिजायर) UP 32 LN 6555 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 464/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अरूण कुमार पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम बडी घुसवल कला सुशान्त गोल्फ सिटी, जनपद लखनऊ
2. तुलसीराम उर्फ नन्द कुमार पुत्र मायाराम रावत निवासी ग्राम करीमाबाद मलौली थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
*बरामदगी-*
1. 27 किलो 19 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका
2. एक अदद कार (मारूति डिजायर) UP 32 LN 6555
3. दो अदद एंडड्रॉइड फोन (सैमसंग, रेडमी)
4. 450/- नगद रूपये
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री सरफराज अहमद थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री विशेष कुमार कुरील थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
4. का0 संतोष कुमार सिंह, का0 विवेक कुमार, का0 राजेश्वर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
More Stories
मिर्जापुर11दिसम्बर24*लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर*
मिर्जापुर:11दिसम्बर24*प्रदेश स्तरीय सर्वोत्तम वाहिनी चयन*
पूर्णिया बिहार9दिसंबर24*अधीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम ने दो अभियुक्तों कों कांड में लुटे सामानो के साथ किया गिरफ्तार