बाराबंकी से शोभित शुक्ला की रिपोर्ट यूपीआजतक
बाराबंकी04मई24*तमंचे के साथ एक युवक का फोटो वायरल, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
– प्रभारी निरीक्षक बोले, मामले की चल रही सघन जांच पड़ताल
मसौली-बाराबंकी। अवैध तमंचे के साथ एक नव युवक का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जिससे तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। वहीं आचार संहिता में ऐसी तस्वीर वायरल होने पर पुलिस आरोपी युवक के संबंध में सघन जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर में नवयुवक कमर में अवैध तमंचा लगाकर लोगों के अपनी तस्वीर वायरल कर रहा है। ऐसे में वायरल हो रही फोटो व्यापारियों और कस्बा में दहशत का माहौल है। तमंचे के साथ वायरल हुआ युवक की पहचान मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी राकेश कश्यप पुत्र विष्णु कश्यप बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो काली शर्ट और नीले रंग जींस व सफेद रंग का गमछे डालकर शौकीन नवयुवक पहले भी कई मारपीट कई धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज है। इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना मसौली ने बताया कि आरोपी युवक के संबंध में सघन जांच पड़ताल की जा रही है, मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक