बाराबंकी03अप्रैल24*शातिर ठग एटीएम कार्ड से 25 हजार निकाल कर रफूचक्कर
मसौली-बाराबंकी। अति व्यस्तम मसौली चौराहे पर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे एटीएम से पैसा निकलाने गये युवक का एटीएम छीन कर भागे ठग ने थोड़ी ही देर मे एटीएम कार्ड से 25 हजार की नगदी साफ कर दी। पीड़ित युवक ने थाना मसौली मे घटना से संबंधित तहरीर दी है। बता दें कि थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला मस्ताननगर निवासी सलमान पुत्र पुत्तन मसौली चौराहा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मे लगे एटीएम मशीन से पैसा निकलवाने गया था। एटीएम मशीन से पैसा निकाल कर जैसे बूथ से बाहर निकला कि एक अज्ञात युवक ने झपटा मार कर एटीएम कार्ड लेकर भाग निकला। सलमान द्वारा शोर मचाने पर उक्त युवक एक अन्य एटीएम कार्ड छोड़कर फरार हो गया। इतनी ही देर मे पीड़ित युवक के मोबाईल पर आये मैसेज से पता चला कि 25 हजार की नगदी निकल गयी है। पीड़ित ने थाना मसौली मे दिनदहाड़े घटना की तहरीर थाना मसौली मे दी है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें