August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 31 मार्च 24*राजरानी पहुंची सुरसंडा, लोग बने बीजेपी के सदस्य

बाराबंकी 31 मार्च 24*राजरानी पहुंची सुरसंडा, लोग बने बीजेपी के सदस्य

बाराबंकी 31 मार्च 24*राजरानी पहुंची सुरसंडा, लोग बने बीजेपी के सदस्य

मसौली बाराबंकी। आज़ दिनांक 31मार्च रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम सुरसंडा में लोकसभा 53 बाराबंकी की भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी राजरानी रावत इस समय जन समर्थन के लिए ग्राम पंचायत सुरसण्डा पहुंची। जहां पर भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियो एवं सबका साथ सबका विकास के तहत तमाम ग्रामीणों को संगठन की सदस्यता दिलाई। यहां भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी छोड़कर सुरसण्डा मेला कमेटी अध्यक्ष अली वारिश उर्फ मुन्ना कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें पप्पू, महताब ,अली,मुस्तकीम ,अब्दुलसलाम, रहमत, वारिस,रहमत रसूल, हसनैन, फ़ैज वारसी, अफजल, शराफत,अली हुसैन, आफताब, शाहिद अली,आदि शामिल है। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राज कुमारी मौर्या, देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, हरक ब्लॉक प्रमुख रवि रावत, मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा अरुण रावत सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

Taza Khabar