July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 28 मार्च*सरयू नदी में नहाते समय डूबे तीन दोस्त, एक बरामद दो लापता

बाराबंकी 28 मार्च*सरयू नदी में नहाते समय डूबे तीन दोस्त, एक बरामद दो लापता

बाराबंकी 28 मार्च*सरयू नदी में नहाते समय डूबे तीन दोस्त, एक बरामद दो लापता

– पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से कर रही युवकों की तलाश

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सरयू नदी पर बने पीपा पुल के पास घूमने गए तीन दोस्त नहाते समय डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक युवक को पानी से बाहर निकाल लिया।जबकि दो अन्य लापता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका था। देर शाम तक तलाश जारी है।पुलिस ने कई स्थानों पर जाल लगवाए है। मामला टिकैतनगर क्षेत्र के कोठरी गौरैया गांव में सरयू नदी पर बने पीपा पुल का है। गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे थाना क्षेत्र के ही ग्राम सरायनेतामऊ निवासी करन शर्मा 18 पुत्र श्याम, राज 17 पुत्र रामरूप शर्मा व शिवम 19 पुत्र अरुण बाइक से पुल पर घूमने गए थे। थोड़ी देर घूमने के बाद तीनों दोस्त घाघरा (सरजू) में नहाने के लिए उतर गए। नहाते नहाते तीनों गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे। शोर सुनकर थोड़ी दूर पर नाव चला रहे रामराज अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पतवार के सहारे शिवम को पानी से बाहर निकाला। लेकिन जब तक वह दोबारा उस ओर पहुंचते तब तक अन्य दोनों किशोर गहरे पानी में समा चुके थे। सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए किशोरों की तलाश शुरू की। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी किशोरों पता नहीं लग सका। करीब 2 घंटे बाद गोताखोरों ने करन के शव को बाहर निकाला देर शाम तक दूसरे की तलाश जारी रही। पुलिस ने कई स्थानों पर जाल लगवाए हैं। इस दौरान घटनास्थल पर पहुचे सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा ने बताया कि गोताखोरो से उच्चधिकारियों को सूचना दे दी गई है। सुबह से फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.