बाराबंकी 23 जून 24*प्रदेश में मिला पहला स्थान, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग करेगा डीएम को सम्मानित
– एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में हुआ प्रभावी कार्य
(शोभित शुक्ला )बाराबंकी। जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली ने 27 जून को सम्मानित करने के लिए बुलाया है। उन्हें यह सम्मान जिले में एक युद्ध नशे के विरुद्ध यानी नशीली दवाओं और मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन की रोकथाम को लेकर किए गए कार्यों के लिए दिया जा रहा है। यह बात समस्त जनपदवासियों को और भी गौरांवित करती है कि उनके जनपद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर समूचे उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि इस वर्ष की थीम “रोकथाम” के साथ नशीली दावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के मौके पर एनसीपीसीआर और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आगामी 27 जून को संयुक्त रूप से बच्चों में नशीली दवावों और मादक द्रव्यों के सेवन सहित अवैध तस्करी की रोकथाम पर संयुक्त कार्य योजना के कार्यान्वयन पर राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा सह परामर्श का आयोजन किया गया है। आयोग ने संकेत को के आधार पर बच्चों में नशीली दबाव और मादक ड्रेवो के सेवन और अवैध तस्करी की रोकथाम पर संयुक्त का योजना के सफल कार्यान्वयन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों का चयन किया है। जिनमें बाराबंकी जनपद को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय समीक्षा सह परामर्श में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जनपदों में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिसके लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र को सम्मानित किया जायेगा।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,