July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी 16 जून 24*दो सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष में एक की दर्दनाक मौत

बाराबंकी 16 जून 24*दो सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष में एक की दर्दनाक मौत

बाराबंकी 16 जून 24*दो सगे भाइयों में हुए खूनी संघर्ष में एक की दर्दनाक मौत

– मारपीट में तेज धारदार अंगुसा लगने से हुई एक भाई मौत

– एसपी ने सीओ व कोतवाल के साथ मौके का किया निरीक्षण

बाराबंकी। खेत की मेड़ काटने को लेकर एक ही परिवार के दो सगे भाइयों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें एक भाई की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। जिनमे से दो लोगों का उपचार के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है। वहीं सूचना पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक पाठक व प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडेय के साथ मौके का निरिक्षण कर संबंधित टीमों को दिशा निर्देश दिए। थाना रामनगर के ग्राम कटियारा में रविवार को खेत की मेड़ काटने को लेकर दो सगे भाइयों में जमकर लाठी, डंडे व ईंट गुम्मे चले। आरोप है इस बीच एक पक्ष ने पिपरमेंट खींचने वाले तेज धारदार अंगुसे से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले से सहजराम (60) पुत्र लेखरामदीन गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। जिनमें से हरिओम (40) और लवकुश(32) पुत्र सहजराम व दूसरे पक्ष से भाई कीढ़ीलाल(55) व उसके दो पुत्र हरीशचंद्र(26) और भूपेंद्र (22) शामिल है। दोनों भाइयों के बीच हुई आपसी मारपीट में घायल हुए पांचो लोगों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया। जहां लवकुश और हरिश्चंद्र की हालत गंभीर देखने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी एसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक व प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश पांडेय के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित टीमों का गठन कर समुचित दिशा निर्देश दिए है। यहां उन्होंने ने बताया कि दो सगे भाइयों के परिवार में मारपीट हुई है। जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को उपचार के लिए भेज कर पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच पड़ताल कर रही है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.