बाराबंकी 15 जून 24*30 जून को ऐपजा संगठन के पत्रकार साथियों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
– चीफ कोऑर्डिनेटर की बैठक में तहसील रामनगर व सिरौलीगौसपुर के पत्रकार रहे शामिल
बाराबंकी। तहसील रामनगर के एक निजी प्रतिष्ठान पर शनिवार को आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐपजा) के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी की अध्यक्षता में क्षेत्रीय पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संगठन की रामनगर इकाई के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपे जाने की तारीख तय की गई। जिसके मुताबिक आने वाली 30 जून को संगठन की रामनगर इकाई के सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। इसके अतरिक्त बैठक में पत्रकारों के लिए हक की आवाज उठाने व समाज मे आवश्यक सुविधाओ की ओर सरकार द्वारा ध्यान दिए जाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर ने सभी को संबोधित करते हुए भरोसा दिलाया कि पत्रकारो का अपमान होने पर ऐपजा संगठन पीड़ित पत्रकार की आवाज बुलंद करता रहेगा। इस दौरान बैठक में पर पत्रकार एसपी शुक्ला, विशाल अवस्थी, विवेक शुक्ला, राहुल अवस्थी, संदीप शुक्ला, विनीत सहित विकासखंड सिरौलीगौसपुर के पत्रकार साथी शामिल रहे।
More Stories
दिल्ली8जुलाई25*विश्व युद्व करीब, दुनियां परमाणु तबाही के मुहाने पर खड़ी*..
प्रतापगढ़8जुलाई25*अवैध तमंचे के साथ धराया युवक, पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल।
लखनऊ8जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇