बाराबंकी 15 जून 24*गाड़ी खड़ी करने को लेकर बकरा मंडी में दो पक्षों में हुआ विवाद
– मारपीट का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल
बाराबंकी। बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में बकरे की बाजार सजघज कर तैयार है। खरीददारों की माने तो इस बार 2 लाख तक के बकरे बाजार में है। शनिवार को जिले की एक बकरा मंडी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बकरा खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मारपीट का यह पूरा मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी पशु बाजार का बताया जा रहा है। यहां बकरा खरीदने को पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गये। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मवेशी कारोबारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मवेशी लदे वाहनों को भिटौरा चौराहे से पहले बनी नई बाजार में वाहनों को पहुंचाया गया। यहां मवेशी व्यापारियों ने सफदरगंज थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक मेले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई है। तहरीर के मुताबिक मामले में कार्यवाही जारी है।
More Stories
गाजीपुर22नवम्बर24*विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से
मथुरा22नवम्बर24*ठण्ड की दस्तक होते ही नगर निगम ने बनाये रैन बसेरा, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
रायबरेली22नवम्बर24*सहन में खूंटा गाड़ने को लेकर दो पक्ष भिड़े तीन चोटहिल चार पर मुकदमा दर्ज