बाराबंकी 15 जून 24*गाड़ी खड़ी करने को लेकर बकरा मंडी में दो पक्षों में हुआ विवाद
– मारपीट का वीडियो शोशल मिडिया पर वायरल
बाराबंकी। बकरीद के त्यौहार के मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में बकरे की बाजार सजघज कर तैयार है। खरीददारों की माने तो इस बार 2 लाख तक के बकरे बाजार में है। शनिवार को जिले की एक बकरा मंडी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बकरा खरीदने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। मारपीट का यह पूरा मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी पशु बाजार का बताया जा रहा है। यहां बकरा खरीदने को पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गये। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के मवेशी कारोबारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मवेशी लदे वाहनों को भिटौरा चौराहे से पहले बनी नई बाजार में वाहनों को पहुंचाया गया। यहां मवेशी व्यापारियों ने सफदरगंज थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक मेले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई है। तहरीर के मुताबिक मामले में कार्यवाही जारी है।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे