मेले की चाट पकौड़ी खाकर बीमार हुए 35 लोग
बाराबंकी 13 अप्रैल 24- अस्पताल में भर्ती 35 लोगों का हाल जानने पहुंचे एसडीएम व सीओ
(रामगोपाल वर्मा )रामसनेहीघाट-बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत एक गांव में अचानक फूड प्वाइजनिंग से 35 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिससे उन्हें उनके परिजनों ने नजदीकी सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए है। बता दें कि रामसनेहीघाट तहसील कके भोजपुर मजरे सादुल्लापुर गांव में तीन दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। हालत गंभीर होने पर जिन्हें 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी लोगों की हालत डॉक्टरो द्वारा अब ठीक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को भोजपुर मजरे सादुल्लापुर गांव निवासी राहुल के यहां मुंडन संस्कार था। यहां आए हुए मेहमानों ने बना हुआ खाना खाया फिर कोटवाधाम मेला चले गए। यहां पर भी लोगो टिक्की,चाट मटर इत्यादि खाया। जहां से आने के बाद सभी को पेट दर्द व उल्टी शुरू गई।अचानक हालत jyaखराब होने पर उन्हें सीएचसी बनीकोडर ले जाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं एक साथ इतने मरीज के पहुंचने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। सूचना उप जिलाधिकारी रामसनेहीघाट रामआसरे वर्मा व क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र ने मौके पर पहुँचकर मरीजो का हालचाल जाना। यहां सीओ जटाशंकर मिश्रा ने बताया के लोग खाना खाने से नहीं मेले में टिक्की मटर खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए है।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया की फूड प्वाइजनिंग की वजह से छोटे बड़े मिलाकर 35 लोग अस्पताल लाये गए है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। सभी लोग खतरे से बाहर है।
*(सीएचसी में चल रहा उपचार)*
अंशिका(10)शिवदेवी (20) किरण (17) गुड़िया (9) ललित (17)विनोद कुमार (33)सौम्या (10) रुचि (12) सुमन (10)आयांश (5)सीताराम (45) नीरज (13)बृजेश कुमार (35) राम ललित (34)शालिनी (11) मोहिनी (10)रोहिणी (7)शिवांशी (10) सविता (28)पलक (4) अंजलि (6)अनुपम (19) नितिन (15)आकाश (13)संगीता (34) शीला (35)सलोनी (16)गीता (45) रोहिणी (34) प्रभांशु (4) श्री देवी (25) राजरानी(75)शिवकुमारी (65) मीनू (30)अनुज (25)
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग