May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर13अप्रैल2024*तादात से ज्यादा वाहनों में ढोते चालक स्कूली बच्चों को

कानपुर13अप्रैल2024*तादात से ज्यादा वाहनों में ढोते चालक स्कूली बच्चों को

कानपुर13अप्रैल2024*तादात से ज्यादा वाहनों में ढोते चालक स्कूली बच्चों को

दोपहर वक्त बच्चो को ले जाते समय कमर्शियल वाहन में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकला हादसा टला

राजेंद्र राठौड़ शिवराजपुर संवाददाता

कानपुर बिल्हौर(शिवराजपुर) कस्बे स्थिति दर्जनों स्कूल संचालकों में पढ़ने के लिए जाने वाले बच्चों को अब मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा है स्कूल संचालकों की मनमानी के कारण कमर्शियल व प्राइवेट वाहनों में दर्जनों से अधिक बच्चो को ले जाया जाता है जिससे हादसे सहित बच्चो के जीवन संकट में घिरा रहता है प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक वाहन में आग लग जाती तो बच्चो को निकालना दुश्वार हो जाता उधर वाहन में शर्ट सर्किट की सूचना मिलते ही कई बच्चो के अभिभावक मौके पर पहुंच गए थे उन्होंने स्कूल संचालय के ऊपर कड़ी नाराजगी जताई है
शनिवार को कस्बे के (आईडीएल) स्कूल में लगी कमर्शियल गाड़ी में बच्चे ले जाते समय कस्बे के ग्रामीण बैंक समीप अचानक शॉर्ट सर्किट होकर गाड़ी से धुंआ उठने लगा राहगीरों ने आनन फानन गाड़ी से उतरा उधर गाड़ी में सॉर्ट सर्किट की वजह से तेज धुआं उठने लगा था प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक गाड़ी में दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे जबकि परमिट अनुसार एक दर्जन बच्चे ले जाने के लिए सासन से निर्देश दिया जाता है किंतु चंद पैसे बचाने के लालच में स्कूल संचालक गाड़ियों में बच्चो को भूसे की तरह भरकर फर्राटा भरते है
हालांकि सॉर्ट सर्किट की वजह से बच्चो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था दूसरे वाहन से बच्चो को गवतांग के लिए भेज दिया गया था उधर (आईडीएल) इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालक इस विसय में चुप्पी साधे है उनको हादसे से कोई फरक और भय नहीं सताया है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.