August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*

बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*

बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*

🔸Trump-Putin Meeting Live: अलास्का में गर्मजोशी से मिले ट्रंप-पुतिन, दोनों नेताओं के बीच बैठक शुरू; यूक्रेन में युद्धविराम अहम मुद्दा

🔸बात नहीं मानी तो मुश्किल में पड़ जाएंगे, बातचीत से पहले ट्रंप की पुतिन को धमकी

🔸’भारत विश्व की फार्मेसी’, पीएम मोदी ने सुझाया नवाचार का नुस्खा; नए शोध एवं विकास के साथ पेटेंट पर दिया विशेष जोर

🔸12% और 28% के GST स्लैब को हटाने के मूड में सरकार, बीमा पर भी मिलेगी राहत

🔸नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का निधन, PM मोदी समेत कई नेताओं से जताया दुख

🔸कम नहीं हो रहीं एकनाथ खडसे के दामाद की मुश्किलें, बिना सहमति महिला का वीडियो बनाने के आरोप केस दर्ज

🔸GST Reforms 2025: अब होगा सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5% और 18%, लग्ज़री पर भारी भरकम 40% टैक्स

🔸Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए 17 अगस्त को BJP की बैठक, NDA उम्मीदवार के नाम पर होगा फैसला

🔸MEA: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री ह्यून पहली बार भारत पहुंचे, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

🔸बंगाल के बर्दमान में सड़क हादसा, 10 की मौत: 35 घायल; गंगासागर से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी बस

🔸दिल्ली में हुमायूं मकबरा कैंपस में छत गिरी, 6 की मौत: डीएम बोले– ये लोग ASI साइट पर अवैध रूप से रह रहे थे

🔸पुलिस का दावा-ज्योति मल्होत्रा की जासूसी के पक्के सबूत: हिसार कोर्ट में 2500 पेज की चार्जशीट पेश, 3 पाकिस्तानी एजेंटों से बातचीत की पुष्टि

🔸पश्चिम बंगाल में नर्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत: नर्सिंग होम में पंखे से लटका मिला शव; परिवार का आरोप- हत्या कर फांसी पर लटकाया

🔸आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, वृंदावन में 10 लाख भक्त: मथुरा में सोने से बनाए गए ठाकुर जी के वस्त्र; ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर सजा मंदिर

🔸अमृतसर-दिल्ली शताब्दी में बम की सूचना: अंबाला में रोकी गई, डेढ़ घंटे तलाशी; 15 अगस्त पर पन्नू की धमकी के बाद सुरक्षा कड़ी

🔸झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस

🔸पीएम मोदी की व्यापारियों से अपील- मजबूरी में नहीं मजबूती से स्वदेशी का करें उपयोग

🔸जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से भारी तबाही मची, मरने वालों की संख्या हुई 65 और 120 से ज्यादा जख्मी

🔹इंडिया-ए ने दूसरा विमेंस वनडे जीता: ऑस्ट्रेलिया-ए को 2 विकेट से हराया, सीरीज पर कब्जा किया
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇳👤👆🏽5️⃣ 🥰 PM मोदी के 5 बड़े ऐलान , सोमवार को शेयर बाजार होगा बमबम, ट्रंप की टेंशन हो जाएगी धुआं-धुआं 🟡 PM मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से कई ऐसे बड़े ऐलान किए हैं, जिनका सीधा असर सोमवार को शेयर बाजार पर दिख सकता है। जानकारों का मानना है कि इन घोषणाओं से बाजार में तेजी आ सकती है और अमेरिका के संभावित ‘ट्रंप टैरिफ’ का असर भी कम हो सकता है।
➡️ नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स: PM मोदी ने दिवाली पर GST रिफॉर्म्स का ऐलान करने की बात कही है, जिसके तहत जरूरी सामानों पर टैक्स कम किया जाएगा। इस ऐलान से FMCG और MSME से जुड़े शेयरों में उछाल आने की संभावना है।
➡️सेमीकंडक्टर मिशन:
PM मोदी ने कहा कि भारत इस साल के अंत तक स्वदेशी चिप तैयार कर लेगा। इस घोषणा का असर सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर दिखाई देगा।
➡️परमाणु ऊर्जा क्षमता में 10 गुना ग्रोथ:
सरकार ने अगले 20 सालों में परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसका सीधा फायदा न्यूक्लियर पावर प्लांट EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनियों, टरबाइन और रिएक्टर उपकरण सप्लायर को मिलेगा।
➡️ रिफॉर्म टास्क फोर्स:
PM मोदी ने तेज आर्थिक विकास और लालफीताशाही खत्म करने के लिए एक खास रिफॉर्म टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल सर्विसेज, बैंकिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे सेक्टर्स को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उनके शेयरों में तेजी आ सकती है।
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ➡️मेड इन इंडिया’ का लक्ष्य:
PM मोदी ने युवाओं और वैज्ञानिकों को स्वदेशी जेट इंजन बनाने की चुनौती दी है। इस ऐलान के बाद सोमवार को डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आने की उम्मीद है▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇦🇺 🇮🇳 👳🏻‍♂️👊✊🏼ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों की स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम रोकने की कोशिश, बनी टकराव की स्थिति 🟡कनाडा और अमेरिका में अपनी गतिविधियों के बाद खालिस्तानी तत्वों ने ऑस्ट्रेलिया में भारत विरोधी नारेबाजी की है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूत में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम था। इसी दौरान सैकड़ों खालिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए और भारत के विरोध में नारे लगाते हुए कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की। इससे यहां मौजूद भारतीयों और खालिस्तानियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। हालांकि समय रहते पुलिस ने चीजों को संभाल लिया। “द ऑस्ट्रेलिया टुडे” ने बताया है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग वाणिज्य दूतावास में जमा हुए थे। कार्यक्रम अच्छा चल रहा था लेकिन तभी खालिस्तानियों ने समारोह में तोड़फोड़ करते हुए व्यवधान उत्पन्न कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों तरफ की भीड़ को अलग किया और शांति बहाल की▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: 🇮🇳 🧒 ✈️ ‼️मेरा पंजाब “महान” , CMO गई हैं विदेश, होशियारपुर सिविल अस्पताल में नहीं फहराया गया तिरंगा 🟡 एक ओर जहां पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया, वहीं होशियारपुर के सिविल अस्पताल में सरकारी आदेश के विपरीत राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया। विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को पत्र जारी किए गए थे कि शुक्रवार सुबह 9 बजे ध्वज फहराया जाएगा, लेकिन 9 बजे ध्वज फहराने वाली जगह पर कोई नहीं पहुंचा। पता चला है कि CMO विदेश गई हुई हैं और उनके बाद किसी ने यह ज़िम्मेदारी नहीं ली कि 15 अगस्त को सिविल अस्पताल में ध्वज फहराया जाए▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⛰️🚘💥4️⃣ मोगा के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिरी, चार की माैत , चामुंडा मंदिर के दर्शन कर लाैट रहे थे 🔘 हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खाई में गिर गई। हादसे में पंजाब के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 15 बच्चों समेत 23 यात्री घायल हैं। घायलों का कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, मोगा के 29 श्रद्धालु कांगड़ा के चामुंडा मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे। उनकी पिकअप (PB03Q9646) जदरंगल के पास गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल भेजा। एक महिला श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। यह हादसा चामुंडा-धर्मशाला सड़क पर इक्कू मोड़ स्थित बैली होटल के पास हुआ है▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद हालात एक दिन बीतने के बाद भी सामान्य नहीं हो पाए हैं। चिशोती गांव में अचानक बादल फटने की वजह से बाढ़ आ गई है। इस प्राकृतिक आपदा के बाद रेस्क्यू जारी है। फिलहाल फंसे हुए लोगों को निकालने का काम चल रहा। अब तक 65 लोगों के मौत की पुष्टि रेस्क्यू टीम ने कर दी है। इस आपदा की वजह से मचैल माता यात्रा को रोक दिया गया है। जन्माष्टमी का त्योहार भी अब नहीं मनाया जाएगा ▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕झारखंड के गढ़वा जिले में एक सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕ कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में लुधियाना में तिरंगा फहराया ▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए चार नई कॉन्सेप्ट SUV से पर्दा उठाया है। मुंबई में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने Vision X, Vision T, Vision S और Vision SXT नाम की इन SUVs को दुनिया के सामने पेश किया। ये सभी मॉडल महिंद्रा के नए NU.IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो कंपनी के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विजन की अगली पीढ़ी का संकेत देते हैं। इस नई शुरुआत के साथ महिंद्रा का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी पकड़ को और मजबूत करना है▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕श्रीनगर के सफा कदल की रहने वाली चौथे वर्ष की मेडिकल छात्रा सबा रसूल, जो ईरान के उर्मिया यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में MBBS की पढ़ाई कर रही थीं, का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया है। पारिवारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि सबा ने दो दिन पहले दर्द की शिकायत की थी और उन्हें वहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए कल उनका निधन हो गया▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन करेंगे▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर, जलस्तर 204.50 मीटर के पार पहुंचा▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने भारतवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी▪️
[16/08, 7:51 am] Shobhit Shukla Barabanki: ⭕भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजिंग में आयोजित एक शानदार समारोह में 2 सीनियर चीनी मंत्रियों की मौजूदगी ने दोनों देशों के बीच बढ़ती नजदीकियों का संदेश दिया। यह समारोह कोविड-19 महामारी और पूर्वी लद्दाख में लंबे समय तक चले गतिरोध के बाद पहली बार आयोजित किया गया। इस मौके पर चीनी विदेश मंत्रालय के उप-मंत्री मियाओ देयु और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की उप-मंत्री सुन हाइयान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं▪️