बागपत21अक्टूबर23*बागपत कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश शर्मा का गुड़ वर्क।
*एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में बागपत कोतवाली का कार्यभार संभालते ही बागपत कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश शर्मा का कड़ा एक्शन,भट्टा मुनीम की हत्या की योजना को किया विफल,एसटीएफ टीम के साथ मिलकर किया बड़ा गुडवर्क*
*बागपत कोतवाली प्रभारी राकेश शर्मा ने भट्टा मुनीम की हत्या की योजना बना रहे एक बदमाश को चखाया पीतल, 2 अन्य बदमाशो को किया गिरफ्तार*
*थाना कोतवाली बागपत पुलिस व एसटीएफ मेरठ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में चैकिंग के दौरान हत्या की योजना बनाते हुए पुलिस मुठभेड़ में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
*बदमाशों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे 315 बोर मय 6 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस,1 मोबाइल फोन व 1 मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर बिना नम्बर की हुई बरामद*
*जिला पंचायत सदस्य ने पकड़े गए तीनो सुपारी किलरो को दी हत्या मुनीम में 2 लाख रूपये मे हत्या की सुपारी*
बागपत
बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व में बागपत कोतवाली की कमान संभालते ही इंस्पेक्टर राकेश शर्मा कड़े एक्शन में नजर आए जहां उन्होंने जिला पंचायत सदस्य द्वारा भट्टा मुनीम की सुपारी किलरों से हत्या कराए जाने की योजना को विफल कर दिया दरअसल बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बागपत इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने मुठभेड़ में एक बदमाश को पीतल चखाते हुए दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे 315 बोर मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, 01 मोबाइल फोन व 01 मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेण्डर बिना नम्बर बरामद हुई है।
More Stories
मथुरा30जुलाई25*जनपद में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (चौधरी घासीराम नैन) धमाकेदार आगाज।
पूर्णिया बिहार 30 जुलाई 25 *पूर्णिया में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
कौशाम्बी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने महेश कुमार गौतम को किया सम्मानित*