बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*
चित्रकूटधाम मंडल से ब्यूरो प्रमुख मदन गुप्ता यूपीआजतक
*बांदा*।- नवरात्र की अष्टमी पर जिलेभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के तीन बजे से ही गिरवां खत्री पहाड़ स्थित माँ विंध्यवासिनी मंदिर सहित काली देवी मंदिर, महेश्वरी देवी मंदिर और राम मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। भक्त माता के दर्शन और पूजन-अर्चन के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए।
अष्टमी के अवसर पर मंदिरों में विशेष हवन और आरती का आयोजन किया गया। जगह-जगह कन्या पूजन और कन्या भोज का भी आयोजन हुआ। महेश्वरी मंदिर व काली मंदिर परिसर में भंडारे का दौर निरंतर चलता रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। एसपी बांदा के निर्देश पर मंदिरों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और श्रद्धालुओं को शांति व सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन कराए गए।
नगर के अन्य शक्ति स्थलों और मंदिरों में भी नवरात्र की धूम देखने को मिली। भक्तिमय माहौल में जिलेभर में अष्टमी के पर्व पर हवन-पूजन और कन्या भोज का आयोजन श्रद्धा व उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*