October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा27जून*विद्युत समास्या के निदान को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन तीसरे दिन समाप्त

बाँदा27जून*विद्युत समास्या के निदान को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन तीसरे दिन समाप्त

बाँदा27जून*विद्युत समास्या के निदान को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन तीसरे दिन समाप्त

उप जिलाधिकारी नैरें नी के द्वारा रघेवेंद्र पटेल के आश्वासन पर जूस पिलाकर कराया अनशन का समाप्त

नरैनी उप जिला अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि 3 दिन में लाइट की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा इस आश्वासन पर समाजसेवी और पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया है ब्लाक नरैनी जिला बांदा ग्राम रन खेरा गांव में करीब 15 सालों से बिजली की समस्या थी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लाइट नहीं थी एससी बस्ती और यादव बस्ती में लाइट ना होने के कारण पत्रकारों और समाजसेवियों ने कई बार जिलाधिकारी बांदा को ज्ञापन दिया बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की लाइट की समस्या का समाधान कराएं लेकिन अधिकारियों ने हर बार अनदेखा किया बीते कुछ दिन पहले यानी 16 जून को जिलाधिकारी को फिर से लिखित में अवगत कराया कि लाइट कि समस्या का समाधान कराया जाए लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने हर बार अनदेख। किया इससे परेशान होकर के समाजसेवी एवं पत्रकार एवं रामकिशोर उपाध्याय एवम शालिनी सिंह पटेल, रन खेरा ग्राम प्रधान दिनेश सिंह पटेल एवम विद्यालय के बच्चों सहित 25 तारीख से अशोक लॉट में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया था जैसे ही आज यानी 27 जून को आमरण अनशन शुरू किया वैसे ही नरैनी उप जिलाधिकारी राघवेंद्र पटेल ने आकर अनशन को खत्म कराया जूस पिलाकर के और आश्वासन दिया कि 3 दिन के अंदर ट्रांसफार्म लग जाएगा लाइट के पोल लग जाएंगे जो भी लाइट से संबंधित समस्या होगी उक्त समस्या का समाधान कराया जाएगा नैरैनी उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद समाजसेवी एवं पत्रकारों ने अनशन को खत्म कर दिया

Taza Khabar