बाँदा24अक्टूबर25* अवैध तमंचा लेकर पिता को धमकाने वाले पुत्र को पिता की शिकायत पर अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार*
बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक
*बांदा* -पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस द्वारा अवैध तमंचा लेकर पिता को धमकाने वाले पुत्र को पिता की शिकायत पर अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि थाना कमासिन क्षेत्र के बेनामऊ के रहने वाले सदाशिव ने थाना कमासिन पर सूचना दी कि उसका उसका पुत्र गया प्रसाद उसे अवैध तमंचा लेकर डराता है ।
सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कमासिन पुलिस द्वारा अभियुक्त को ग्राम मुसीवा से गिरफ्तार कर लिया गया । तलाशी में उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।
*बरामदगी-*
▪️01 अवैध तमंचा 315 बोर
▪️01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. गया प्रसाद पुत्र सदाशिव निवासी बेनामऊ थाना कमासिन जनपद बांदा ।
*पंजीकृत अभियोग-*
▪️मु0अ0सं0- 289/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा ।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*