October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*

बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*

बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*

बांदा से ब्यूरो प्रमुख सुनैना निषाद की रिपोर्ट यूपीआजतक

बांदा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन, ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय बांदा में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है। परिषद ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ निम्नलिखित मांगें रखी हैं:

– स्नातक के प्रवेश ‘पहले आओ पहले पाओ’ बिना छात्रों के सूचना दिए प्रारंभ किए गए, जिसे तुरंत रोका जाए।
– परास्नातक में OBC, SC/ST आरक्षण सीटों की गहनता से जांच हो और आरक्षण सीटों में हुए छात्रों की प्रवेश लिस्ट प्रकाशित की जाए।
– महाविद्यालय महिला छात्राव महाविद्यालय छात्रावास विगत कई वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन छात्रों के लिए क्यों नहीं खोला जा रहा है।
– महाविद्यालय स्टोर रजिस्टर की जांच हो।
– महाविद्यालय द्वारा छात्र से वाचनालय के नाम पर समस्त छात्र फीस के माध्यम से लगभग 4,80,000 रुपए लिए जाते हैं, परंतु विगत कई वर्षों से वाचनालय बंद है, और इसको 24 घंटे छात्रों के लिए खोला जाए।
– महाविद्यालय द्वारा खेलकूद शुल्क समस्त छात्रों से लगभग 9.60 लाख रुपए फीस के माध्यम से लिए जाते हैं, परंतु छात्र को कोई सुविधा नहीं दी जाती और ना ही खेल के मैदान में बाउंड्रीवॉल है।
– महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टोर रजिस्टर की गहनता से जांच की जाए।
– महाविद्यालय द्वारा वाहन स्टैंड के नाम पर समस्त छात्र से लगभग 2 लाख रुपए शुल्क के माध्यम से लिया जाता है, परंतु वाहन स्टैंड की स्थिति बदहाल है।
– महाविद्यालय द्वारा शुल्क के माध्यम से समस्त छात्रों से विकल्प वार्षिक पत्रिका हेतु छात्र फीस के माध्यम से 4 लाख रुपए जमा करते हैं, परंतु विगत कई वर्षों से वार्षिक पत्रिका नहीं छपी और ना छात्रों को प्राप्त हुई।
– पुस्तकालय से NEP से आधारित पाठ्यक्रम की पुस्तकें छात्रों को अभी तक नहीं दी जाती हैं।
– महाविद्यालय के जर्जर भवनों में छात्र अध्ययन कार्य करते हैं।
– महाविद्यालय द्वारा निर्धन एवं कल्याण शुल्क के माध्यम से समस्त छात्र लगभग 2 लाख रुपए जमा करते हैं, उस शुल्क से महाविद्यालय द्वारा लाभान्वित छात्रों की लिस्ट प्रकाशित हो।
– महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों में प्राचार्य महोदय के दोनों पुत्र संलिप्त रहते हुए कार्य करते हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक कार्तिकेय गुप्ता ने कहा कि अगर छात्रों से शुल्क के माध्यम से वसूले गए पैसों का छात्रों के लिए ही उपयोग किया जाए, ना कि घोटाला किया जाए, अन्यथा की स्थिति में बड़े आंदोलन एवं प्रदर्शन के साथ क्रमिक अनशन को बाध्य होंगे।

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय, किरात यादव, अर्पित द्विवेदी, दिलीप यादव, सुमित यादव, अभिलाष, ज्ञानदत्त तिवारी, रोहित, सूरज यादव, ऋषभ सिंह गौतम, रमाकांत, हर्षित, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील, हर्षित कुशवाहा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Taza Khabar