September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा09अगस्त*बाँदा काँग्रेस ने आज से प्रारम्भ की आजादी की गौरव पद यात्रा

बाँदा09अगस्त*बाँदा काँग्रेस ने आज से प्रारम्भ की आजादी की गौरव पद यात्रा

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी

बाँदा09अगस्त*बाँदा काँग्रेस ने आज से प्रारम्भ की आजादी की गौरव पद यात्रा

आज से प्रारम्भ आजादी की गौरव पदयात्रा कार्यक्रम में अतर्रा(बांदा) में जिला कांग्रेस कमेटी बांदा(उप्र) द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे, अखिलेश कुमार शुक्ला, साकेत बिहारी मिश्रा, पवन देवी कोरी, अमलेशा अनुरागी, सुमेर प्रसाद प्रजापति, सूरज बाजपेयी, अशोक जाटव, बी लाल, सन्तोष कुमार द्विवेदी, अविरल पांडेय, डॉ के पी सेन, सद्दाम खान, जगदीश गुप्ता विक्की, जयपाल खेंगर, रावेंद्र चतुर्वेदी, कैलाशनाथ बाजपेयी आदि प्रमुख कांग्रेस जन सहित अनेकों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।