January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा01जनवरी 2026*घर मे घुसे पड़ोसी अधेड़ की युवती ने फरसा मारकर की हत्या,मौके पर पहुंची पुलिस*

बाँदा01जनवरी 2026*घर मे घुसे पड़ोसी अधेड़ की युवती ने फरसा मारकर की हत्या,मौके पर पहुंची पुलिस*

बाँदा01जनवरी 2026*घर मे घुसे पड़ोसी अधेड़ की युवती ने फरसा मारकर की हत्या,मौके पर पहुंची पुलिस*

यूपीआजतक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

बांदा –घर में घुसे पड़ोसी की युवती ने फरसे मारकर हत्या कर दी। सूचना के मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रहे हैं।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरवल गांव निवासी बिट्टू उर्फ भारती उम्र 19 वर्ष पुत्र राजकुमार प्रजापति ने गुरुवार की शाम अपने पड़ोसी सुखराज प्रजापति उम्र 48 वर्ष पुत्र भुरवा प्रजापति की फरसा मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि सुखराज मौका पाकर घर में घुस आया था। उसने युवती के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। बचाव में बिट्टू ने उसे पर फरसा से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बबेरू राजेंद्र सिंह राजावत के अलावा सीओ सौरभ सिंह मौके पर पहुंचे घटना का जायजा ले रहे हैं। एसपी पलाश बंसल ने प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज करने के साथ युवती की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Taza Khabar