बाँदा 20/11/25*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा इकाई में नए पदाधिकारियों का नई जिम्मेदारियों के साथ,- साथ फूल माला से किया गया भव्य स्वागत
**यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट **
बाँदा –जनपद बाँदा में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन पर बांदा जिला इकाई की एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला कार्यालय पीली कोठी में जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष नीरज निगम एवं महिला मंच जिलाध्यक्ष रूपा गोयल के तत्वाधान में आयोजित हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तीनों जिलाध्यक्षों तथा समस्त पदाधिकारियों की सहमति से सरल स्वभाव के राजकुमार राज (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बांदा) को मेन बॉडी का जिला संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया साथ ही अमित सेठ भोलू जों कि ऐसे समाजसेवी है जों वाक्य में समाज के हित में बहुत सराहनीय कार्य कर रहें है अमित ने बाँदा जनपद में जिनका कोई नही होता जों देवलोग में चलें जाते है जिनके आगे पीछे कोई नही होता उनका अंतिमसंस्कार करते है तन मन धन से ऐसे सुभ्रान्त व्यक्तियों का संगठन में आगमन हुआ है युवा प्रकोष्ठ का जिला संरक्षक एवं महिला प्रकोष्ठ से जिला संरक्षक के रूप में तेज तर्रार विनोद जैन (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) को मनोनीत किया गया। इस मौके पर बबेरू तहसील की कार्यकारणी का गठन शैलेंद्र त्रिपाठी बबेरू तहसील अध्यक्ष के पद पर एवं नवल तिवारी, अखिलेश सिंह, शांतनु शुक्ला, अखिलेश पासवान, रामरूप कुशवाहा, प्रभंजन गुप्ता सहित कई पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया आज संगठन की बैठक में काफी उत्साह पूर्ण बैठक रहा। सभी पदाधिकारियों का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं सभी ने दोनों पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाइयां दी। इस मौके पर नवनियुक्त जिला संरक्षक राजकुमार राज एवं युवा जिला संरक्षक अमित सेठ भोलू ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी ने हम पर जो भरोसा दिखाया है हम उसका सम्मान करते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी को बहुत बहुत धन्यवाद देते है, उन्होंने आगे कहा कि हम परिषद के बेहतरीन भविष्य के लिए आगे बढ़कर कार्य करेंगे और जो भी कठिनाइयां सामने आएंगी उनका हम सब मिलकर एक साथ मुकाबला करेंगे। इस दौरान पत्रकार एकता पर विशेष बल दिया गया और कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और यह समाज के बेहतर कल के लिए एकसाथ मिलकर कार्य करें यह बहुत जरूरी है इसलिए सभी लोग मिलकर कार्य करें जिससे और भी ज्यादा बेहतर कार्य होगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मदन गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष नीरज निगम एवं महिला मंच जिलाध्यक्ष रूपा गोयल ने सभी को एक साथ रहकर तथा पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को कहा साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संध्या धुरिया, मितेश कुमार, पूरन राय, संदीप पटेल, सत्यनारायण निषाद, संदीप दीक्षित, जीवेश प्रकाश, पुष्पेंद्र कुमार रायकवार, नवल तिवारी, आमोद कुमार, उपेंद्र कुमार, गुड्डन खान, अमर सिंह, नरेश निगम, राजेश सिंह, राजकुमार, अमर सिंह, अखिलेश सिंह, शैलेन्द्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह विवेक सिंह, सहित अन्य पदाधिकारीगण लोग मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*