January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा 11 जनवरी 26*पुलिस लाइन में शोक सभा में मृत पुलिसकर्मी को अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि । 

बाँदा 11 जनवरी 26*पुलिस लाइन में शोक सभा में मृत पुलिसकर्मी को अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि । 

बाँदा 11 जनवरी 26*पुलिस लाइन में शोक सभा में मृत पुलिसकर्मी को अर्पित की गई भावभीनी श्रद्धांजलि । 

यूपी आज तक बांदा ब्यूरो सुनैना निषाद की रिपोर्ट

*बांदा से-* आज दिनांक 11.01.2026 को पुलिस लाइन बांदा में मृत पुलिसकर्मी को शोक परेड में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सलामी दी गई । गौरतलब हो कि पुलिस लाइन बांदा में तैनात मुख्य आरक्षी श्यामलाल निवासी जमुनापार थाना महेवाघाट जनपद कौशाम्बी के रहने वाले थे एवं 01.10.1984 को आरक्षी के पद पर उ0प्र0 पुलिस में भर्ती हुए थे तथा दिनांक 24.08.2025 को जनपद हमीरपुर से जनपद बांदा स्थानांतरण पर आये थे । कल दिनांक 10.01.2026 को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल बांदा लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया । आज पुलिस लाइन बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स सुश्री मेविस टॉक, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु श्लोक गौतम व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बेलास यादव सहित पुलिस परिवार के साथियों द्वारा रीत व पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को दुःख की घड़ी में ढ़ांढ़स बंधाते हुए सात्वना दी गई । उन्होने मृतक के परिवार को हर सम्भव मदद् का आश्वासन दिया तथा अश्वस्त किया की दुःख की इस घड़ी में पूरा पुलिस परिवार उनके साथ है ।