December 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच3अक्टूबर24एक द्विवसीय ओपन चैलेंज वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

बहराइच3अक्टूबर24एक द्विवसीय ओपन चैलेंज वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

बहराइच उत्तर प्रदेश।

बहराइच3अक्टूबर24एक द्विवसीय ओपन चैलेंज वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन।

बहराइच से रामनिवास चंचल की रिपोर्ट यूपीआजतक।

एंकर ,,, जनपद बहराइच के नवाबगंज स्थिति जूनियर हाईस्कूल के मैदान में श्री गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक द्विवसीय ओपन चैलेंज वालीबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एम एल सी बहराइच/श्रावस्ती व विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश सिंह ब्लॉग प्रमुख नवाबगंज रहे।

वी ओ,, आपको दे कि एक द्विवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में मुरादाबाद, आजमगढ़, के वी एस बाराबंकी, महाराणा प्रताप लखनऊ, अयोध्या, हास्टल प्रयागराज, गोरखपुर, गोंडा, लखीमपुर, नेपाल के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में घमासान मुकाबला हुआ। फाइनल मैच में मुरादाबाद वर्सेज आजमगढ़ के बीच मुकाबला हुआ , जिसमें आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। टीम में सईद आलम टूर्नामेंट के वेस्ट प्लेयर रहे।फाइनल विजेता टीम आजमगढ़ को 15 हजार रुपए नकद और गिफ्ट व उपविजेता टीम को 10 हजार रुपए नकद और गिफ्ट आयोजक की ओर से भेंट किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शहाबुद्दीन खान प्रधान ग्राम पंचायत गोविंदापुर पंडित विकासखंड नवाबगंज एवं नदीम वालीबाल क्लब नवाबगंज, बेचेलाल जायसवाल प्रधानपति,फरीद खान,हसीब अहमद,इसरार खान, आनंद जायसवाल, अकील अफरीदी, मेराज अहमद आदि लोगों का टूर्नामेंट आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।

नोट,, विज़ुअल साथ में अटैच,,,

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.