बहराइच21अक्टूबर23*डीएम की अध्यक्षता में तहसील मिहींपुरवा में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न।
बहराइच से रामनिवास चँचल की रिपोर्ट यूपीआजतक।
बहराइच । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, उप जिलाधिकारी संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस प्राप्त 231 प्रार्थना पत्रों में 30 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि तीन दिवस में मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण आख्या के साथ जिओ टैग फोटो भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एनआरएलएम, नगर पंचायत मिहींपुरवा, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाये शिविरों का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अन्य अधिकारियों के साथ अवलोकन करते हुए सीडीओ रम्या आर. के साथ 02-02 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा अन्नप्रासन कराया। इससे पूर्व सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम, एसपी व सीडीओ ने 17 कृषकों को तोरिया बीज मिनी किट तथा 03 महिला कृषकों को राई सरसों बीज मिनी किट का वितरण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस की मुख्य विशेषता यह भी रही ब्लाक मुख्यालय मिहींपुरवा पहुंचने पर एनसीसी बालिका कैडेट्स ने डीएम, एसपी व सीडीओ का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 30 में 03 महसी में प्राप्त 17 में 02, सदर बहराइच में प्राप्त 30 में 03, कैसरगंज में प्राप्त 71 में 12 व नानपारा में प्राप्त 24 में 04 तथा पयागपुर में 59 में 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट, राम निवास चंचल यूपी आजतक न्यूज़ बहराइच
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश और राज्यों से बड़ी खबरें