बहराइच15अक्टूबर*हत्या के वांछित अपराधियों को किया गया जेल रवाना
एंकर,,,,जनपद बहराइच के थाना कोतवाली नानपारा अंतर्गत हत्या के वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वीओ,,,आपको बता दें कि मु0अ0सं0 716/2022 धारा 302/34 IPC मे
दिनांक 10.102022 को राकेश टाकीज नानपारा के पास शेख अहमद पुत्र कलीम उल्हा निवासी वावर्ची टोला थाना नानपारा बहराइच को दो लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 716/22 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत हुआ। पायल शेखू उपरोक्त को ईलाज हेतु लखनऊ भेज दिया गया जिसकी दौरान ईलाज दिनांक 14.10.22 को सायंकाल मृत्यु हो गयी पटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देश दिया गया था जिसके काम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बहराइच व क्षेत्राधिकारी नानपारा बहराइच के निर्देशन में सफल अनावरण करते हुए नौशाद उर्फ शालू पुत्र अकबर अली निवासी बाबर्ची टोला वार्ड न0 7 थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच, 2. गुलफाम उर्फ छोटू पुत्र मोहम्मद अकरम नि0 बाबर्ची टोला वार्ड न0 7 थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच को सिलेटनंगज से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बाइट, अशोक कुमार ASP ग्रामीण बहराइच
,,,,
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल युपी आजतक न्यूज़ बहराइच
More Stories
नरवाना हरियाणा14अक्टूबर25*भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जोगेन्द्र घासीराम नैन ई बाइक का हिसार रोड नरवाना बाईपास पर मुहूर्त कार्यक्रम में शामिल हुए
लखनऊ14अक्टूबर25*पूरे पाँच साल कांग्रेस और राजद उनसे गाने गवाती हैं,लेकिन चुनाव आते ही वो इन्हें भूल जाते हैं।
भोपाल14अक्टूबर25*CM मोहन यादव ने पेंशनरों को दी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्धि का किया एलान*