June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच12जुलाई*अंतर्राज्यीय गैंग के 02 नफर अभि ० गिरफ्तार

बहराइच12जुलाई*अंतर्राज्यीय गैंग के 02 नफर अभि ० गिरफ्तार

बहराइच12जुलाई*अंतर्राज्यीय गैंग के 02 नफर अभि ० गिरफ्तार

फोटो01

नवाबगंज बहराइच । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा डा जंगबहादुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राम समुझ प्रभाकर के द्वारा गठित पुलिस बल के द्वारा सनी कुमार मलिक पुत्र दलवीर सिंह मलिक निवासी किसान कालोनी आजाद नगर हिसार थाना आजाद नगर जनपद हिसार हरियाणा प्रदेश 2. सोवद कुमार उर्फ सोनू श्योनन्द पुत्र धर्मवीर निवासी गुराना थाना नारमोद जनपद हिसार हरियाणा को , जिनका एक साथ मिलकर अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के आर्थिक , भौतिक तथा दुनिवाबी लाभ के लिए छल के प्रयोजन से ट्रकों पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर व्यापारियों के गल्ला लाद कर उसे गन्तब्य तक न पहुंचाकर अपराधिक न्यास कर बेचकर धनोपार्जन करता है । उक्त गेंग द्वारा दिनांक 29.5.2022 को black burk boss transport एप के माध्यम से आदिति ट्रान्सपोर्ट एण्ड टेक्सी सर्विस एनएच 28 मौसाद चौराहा एकला बाजार शिवमंदिर गोरखपुर से फोन नम्बर 8052949055 प्राप्त कर उक्त फोन पर सम्पर्क कर फर्जी ट्रक नम्बर HRESA 2525 का फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर भी माबूद अहमद पुत्र सुलेमान नि , निबिया बेगमपुर थाना मटेरा बहराइच के गोदाम से 585 बोरी गेहूँ वजन 350 कुन्तल लादकर श्री श्याम धर्मकाटा नानपारा से काटा पर्ची बनवाकर दिनाथ फ्लोर मिल मनोहर पर राजस्थान के लिए प्रस्थान किये थे किन्तु अभिगम द्वारा उक्त गेहूं को गन्तव्य स्थान तक न पहुचकर उसे फुटकर में किसान बनकर विभिन्न मिलों में रूपये 06 लाख 30 हजार रूपये में बेंच कर अपराधिक न्यास भंडारित किया । इस घटना के संबंध में भी माबूद अहमद पुत्र सुलेमान नि ० निबिया बेगमपुर थाना मटेरा जनपद बहराइच द्वारा थाना नवाबगंज में दिनांक 29.6.22 को असं 0 119/22 धारा 406 भादवि बनाम ट्रान्सपोर्टर अदिती ट्रान्सपोर्ट एण्ड टैक्सी सर्विस N.S नौसाद चौराहा , एक्सल बाजार शिव मन्दिर गोरखपुर ( U.P ) व ट्रक न ० HURI6SA 2525 के ड्राइवर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना की गई विवेधना से गेंग लीवर व उसके सदस्य उपरोक्त का नाम प्रकाश में और उनके कब्जे से अपराधिक न्यायसंगत कर बेचे गये 585 पुन्तल गेहूँ के रुपये 237,000 रूपये तथा पानी आया के ट्रक नम्बर व उसके कागजात बरामद हुआ । विवेचना से अभि को अंतर्गत धारा 407.419 / 420 / 4671488 / 471 / 411 भादवि गिरफ्तार किया गया है जिन्हें रिमाण्ड हेतु न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

ब्यूरो रिपोर्ट, रामनिवास चंचल
युपीआज तक न्यूज बहराइच,

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.