August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच10फरवरी*पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचा-कारतूस के साथ धर दबोचा

बहराइच10फरवरी*पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचा-कारतूस के साथ धर दबोचा

बहराइच10फरवरी*पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचा-कारतूस के साथ धर दबोचा
हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध दर्ज है 22 मुकदमें
एंकरः- थाना मोतीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर को एक अदद तमंचा व 02 कारतूस के साथ धर दबोचा। गुरूवार को थानाध्यक्ष मोतीपुर बृजानंद सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर गिच्चा पुत्र रिजवान निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर को बिचपरी पुलिया से एक अदद तंमचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 वोर के साथ धर दबोचा। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाना पर मुअसं. 68/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत कर जेल भेजा गया। हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध वन अधिनियम, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम, गुण्डा एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला सहित 22 मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राम अशीष यादव, हे.का. मुलायम यादव,.हे.का.जाम मोहम्मद शामिल रहे।

 

रिपोटः-
कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच।
दिनांकः-10 फरवरी 2022
मो.9792114006, 9415593246

Taza Khabar