बहराइच09दिसम्बर*खोया खरीद कर कलेक्टर ने बदली मंगला की तकदीर…*
*अजय शर्मा…*
*(बाढ़ निरीक्षण के दौरान डीएम ने बुजुर्ग महिला की आत्मनिर्भरता पर बढ़ाया था हौसला)*
बहराइच…कहते हैं कुछ कर गुजरने का जुनून ही इंसान को चाँद और हिमालय की चोटी तक पहुंचा देता है।वैसी ही विषमताओं के संघर्ष में मंगला ने दूध से खोया बनाकर आत्मनिर्भरता के आयाम को संजीदगी की संजीवनी दी है।जनपद बहराइच के जरवल विकास खंड के आदमपुर गाँव की रहने वाली मंगला खोया बेचकर जिंदगी की जद्दोजहद में जुटी हुई है।आदमपुर गांव की रहने वाली मंगला तब सुर्खियों में आई थी जब बहराइच जिले के कलेक्टर डॉ दिनेश चंद्र पिछले 4 माह पूर्व बाढ़ निरीक्षण के दौरान राह चलते अचानक अपने तामाम अधिकारियों के काफिले को रास्ते में रोकवा कर एक छोटी सी झोपड़ी में स्वयं कलेक्टर दिनेश चंद्र पहुंच गये थे,उस झोपड़ी में जहाँ दूध औटकर एक बुजुर्ग महिला खोया बना रही थी। बुजुर्ग महिला के पास पहुँचे कलेक्टर दिनेश चंद्र ने न सिर्फ उसके द्वारा बनाया हुआ खोया चखा बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भरता का सम्मान करते हुये ताजे खोये को खरीदा भी साथ ही अन्य अफसरों को भी इस महिला के द्वारा बनाये गए खोये को लेने के लिये प्रेरित भी किया।एक कलेक्टर को अपने झोपड़ी नुमा दुकान में देखकर महिला अपनी आत्मनिर्भरता पर गर्वित हुई और जिले के डीएम से सरकारी योजनाओं के न मिलने की आपबीती भी सुनाई। फिर क्या था आत्मनिर्भरता को प्रेरित करती इस महिला के जद्दोजहद पर खुद कलेक्टर डॉ दिनेश चंद्र ने जल्द ही अन्य योजनाओं से इस महिला की मदद करने का भरोसा जताया।अब मंगला को सरकारी योजनाओं के क्रम में लाभान्वित किये जाने का क्रम शुरू हो गया है,मंगला की वृद्धा पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही ऑन लाईन हो गई है वही पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के क्रम में शादी योजना का 20 हजार रुपया दिया जा रहा है साथ ही जल्द आवास योजना का लाभ दिया जायेगा और राशनकार्ड आदि सहित भैस पालन के लिये टीन शेड और चन्नी भी दिये जाने की कार्यवाही प्रचलित है।मंगला के दामाद पवन बताते हैं जब से जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र जी ने मेरी सासू माँ से खोया खरीदा है तभी से कई सरकारी योजनाओं का लाभ हमे मिलने लगा है,वही मंगला जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र से मिलकर तमाम दुवाये दे रही है। जिलाधिकारी ने स्वंय कलेक्ट्रेट में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ मंगला को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुये अन्य लाभ देने की बात बताई।जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के इस प्रयास की चर्चा हर जुबान पर हो रही है साथ ही महिला के आत्मनिर्भरता से प्रेरित कहानी लोगों को आत्म सम्मान से जीने के लिये प्रेषित कर रही है जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया समाज में महिलाओं को आत्मसम्मान से आत्मनिर्भरता को प्रेरित करती तस्वीर ने उन्हें प्रेरित किया और समाज के आखिरी छोर पर खड़े हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे यही सरकार की मंशा भी है।
More Stories
नई दिल्ली01जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*