बहराइच,,,थाना रुपैडीहा,,,
बहराइच09जून*दशहरा के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई
क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पीस कमेटी का किया गया आयोजन
रुपैडीहा बहराइच । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बहराइच केशव कुमार चौधरी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार द्वारा थाना क्षेत्र रुपईडीहा व नानपारा में क्षेत्राधिकारी नानपारा , SDM नानपारा ,प्रभारी निरीक्षक नानपारा व रुपईडीहा के साथ थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम चौकीदार के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने हेतु व अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी,किसी के भी द्वारा कोई विवाद प्रकाश में नहीं लाया गया सभी को उच्च अधिकारी गण व शासन के आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं पालन करने की अपील की गई ।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
युपी आज तक न्यूज़ बहराइच

More Stories
लखनऊ 13जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….