April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच09अप्रैल25*चौकीदारों को साइकिल मिलने से कानून व्यवस्था होगी मजबूत:एस एच ओ रमाशंकर यादव

बहराइच09अप्रैल25*चौकीदारों को साइकिल मिलने से कानून व्यवस्था होगी मजबूत:एस एच ओ रमाशंकर यादव

बहराइच09अप्रैल25*चौकीदारों को साइकिल मिलने से कानून व्यवस्था होगी मजबूत:एस एच ओ रमाशंकर यादव।

*साइकिल पाकर खिले चौकीदारों के चेहरे ,नई साइकिल मिलने से क्षेत्र में गश्त करने में होगी आसानी।

ब्यूरो रिपोर्ट राम निवास चंचल युपीआजतक न्यूज़ बहराइच।

नवाबगंज बहराइच।जिले के थाना नवाबगंज के परिसर में पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव के द्वारा थाना क्षेत्र के सात चौकीदारों को साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिलें पाकर चौकीदारों के चेहरे खिल उठे। साइकिलों के वितरण के पश्चात श्री यादव ने बताया कि कानून व्यवस्था की रीढ़ चौकीदार ही होते हैं। क्योंकि गांवों में होने वाली हर छोटी-बड़ी घटना की जानकारी पहले उन्हें ही होती है। इसीलिए उनकी हर संभव मदद सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने के बाद चौकी एवं थाने पर चौकीदारों को आने-जाने में ज्यादा सहूलियतें मिलेंगी। उन्होंने चौकीदारों को गांवों की बेहतर सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए कहा कि रात्रि में किसी भी चौकीदार को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। श्री यादव ने कहा कि चौकीदार जिम्मेदारी के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते रहें, इसीलिए उनको साइकिलें प्रदान की गई है। उन्होंने चौकीदारों से कहा कि क्षेत्र में जो भी सूचना हो उसे तत्काल अविलंब पुलिस को दें। ताकि समय रहते घटना की जानकारी मिलने से घटना घटित होने से पहले उसे रोका जा सके
। जिसके कारण कोई घटना न घट सके और थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों के साथ बैठक कर क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी के सभी चौकीदारों को मोबाइल फोन नं नोट करवाया, और बताया कि किसी भी समय आप लोग क्षेत्र की सूचना हमें अवगत करा सकते हैं।थाना क्षेत्र में लगभग दो दर्जन से अधिक चौकीदार है जिसमें अधिकांश लोगों को साइकिल प्राप्त हो चुकी थी, शेष लोगों में जगत राम, नजीर, बहाऊ, बंसीलाल, राजेश कुमार, छोट्टन, गोबरे,को साइकिल दी गयी है, इस मौक़े पर क्षेत्र के दर्जनों चौकीदार थाना परिसर में उपस्थिति रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.