July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच02फरवरी24*बहराइच दो दिन में पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा 02 कातिल हुए गिरफ्तार*

बहराइच02फरवरी24*बहराइच दो दिन में पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा 02 कातिल हुए गिरफ्तार*

बहराइच से संवाददाता बाबूखान की रिपोर्ट यूपीआजतक

बहराइच02फरवरी24*बहराइच दो दिन में पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा 02 कातिल हुए गिरफ्तार*

बहराइच।जिला के थाना दरगाह शरीफ के अंतर्गत हुए 30 जनवरी को तसव्वुर अली पुत्र मल्हू मियां निवासी थाना दरगाह शरीफ की हत्या बहराइच के टोल प्लाजा के पास सपना राईस मिल के पीछे कर दी गई थी कि धारा 302 अज्ञात के तहत थाना दरगाह शरीफ पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया था के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का तत्काल प्रभाव से गठन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसौदिया के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्र थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ के नेतृत्व मे एस ओ जी/ सर्विलांस टीम व थाना दरगाह शरीफ की पुलिस टीम के अथक परिश्रम व मुखबिर के सहयोग से ज्ञात हुआ कि मृतक ब्याज का काम किया करता था के सिलसिले मे मृतक तसव्वुर अली नेअभियुक्त निजामुद्दीन को भी ब्याज पर रूपये दिये हुए थे के ऊपर मृतक द्वारा बार-बार दबाव डालने के कारण अभियुक्त अपने शाले इकरामुददीन के साथ मिलकर मृतक को पैसा वापस करने के बहाने टोल प्लाजा के पास बुलाया और सपना राईस मिल के पीछे ले जाकर हथौडे से वार कर मार डाला और शव को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए को पुलिस ने दरगाह कैलास होटल के पास से अभियुक्त निजामुद्दीन पुत्र भाईलाल उर्फ हबीब अहमद दुलार पुर थाना दरगाह शरीफ व इकरामुददीन पुत्र फ़कीर मुहम्मद निवासी नगरौर थाना कोतवाली देहात को हत्या सम्बन्धित खूनसना कपडा व हथौडी को बरामद करते पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने 02 फरवरी को इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए 5000 हजार रूपए ईनाम घोषित किया गया है ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.