बहराइच02अप्रैल*थाने का किया गया वार्षिक निरीक्षण
बहराइच । पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना कोतवाली देहात का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश-
जनपद बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा थाना कोतवाली देहात का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के पश्चात निम्न निर्देश जारी किये गये।
?1.निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर , त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया गया।
?2.जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गयी।
?3. महिला हेल्प डेस्क की शिकायतों के संबंध में निस्तारण की समीक्षा करते हुए थाने द्वारा उनकी शिकायतों पर कृत्य कार्यवाही की जांच की गयी तो पाया गया कि म0 हेल्पडेस्ककर्मी द्वारा अच्छा वर्ताव एवं कार्य किया गया है जिसमें महिला पुलिस कर्मी के कार्य की सराहना की गयी।
4. रजिस्टर न0- 08 की इन्ट्री चेक की गयी तथा तद्नुसार इन्ट्री का निर्देश दिया गया।
?5.बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
?6. प्रत्येक जनशिकायत का फीडबैक स्वयं प्रभारी निरीक्षक को करने के लिए निर्देशित किया गया।
?7. मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एंव लावारिश वाहन /माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया के प्रस्ताव को प्रस्तुत कर निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिये गये।
?8.सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया ।
?09. विगत विधान सभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए आरक्षियों की सराहना की गई व भविष्य में भी मनोयोग से कार्य करने हेतु निर्देशीत किया गया ।
10. निरीक्षण के दौरान अपराधियों के विरुध्द नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
11. महोदय द्वारा ग्राम प्रहरीयों एवं थाने पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान उत्कृष्ट आरक्षियों को पुरस्कृत भी किया गया।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..