बहराइच01अगस्त2021*प्रदेश स्तरीय टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रैली का बहराइच में आगमन पर जोरदार स्वागत
प्रदेश स्तरीय टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रैली का, बहराइच में आगमन पर सभी खेल संघों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया
आज दिनांक 01,08,021 को प्रदेश स्तरीय टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले के बहराइच आगमन पर, ताइक्वांडो संघ के समस्त पदाधिकारियों तथा समस्त खिलाड़ियों ने, इंदिरा स्पोर्ट्स क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्रा के निर्देशानुसार, पानी टंकी चौराहा से जागरूकता रिले रैली का स्वागत कर पैदल यात्रा कर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां पर क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्रा तथा उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुष अथवा बॉक्सिंग कोच अभिषेक धानुष तथा सभी खेल संघों के पदाधिकारियों के द्वारा जोरदार स्वागत हुआ।।
इस अवसर पर पूर्व में रहे बहराइच स्पोर्ट्स अधिकारी ए0आर0 अंसारी ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।।
इस अवसर पर ताइक्वांडो के अध्यक्ष एजाज अली और सचिव इसरार अली तथा ताइक्वांडो संघ के मेंबर शाकिर अली सागर आर्य नित्यानंद पासवान तथा समस्त ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।।
इस अवसर पर विजय गौड़ खेल जगत, दिवेश शुक्ला नरेंद्र चौधरी नेहरू युवा केंद्र,,एजाज अली अध्यक्ष,,ताइक्वांडो संघ इसरार अली सचिव ताइक्वांडो संघ ,,राकेश सिंह सचिव बैडमिंटन संघ ,,महफूज सचिव हॉकी संघ,,कैलाश चंद्र सिंह यादव सचिव बॉक्सिंग ,,जाबेदुर्रेहमाँन् संयुक्त सचिव क्रिकेट संघ ,,हकीक अहमद सचिव कुश्ती संघ , सचिव अयूब शाह फुटबॉल संघ ,,डॉक्टर बलनीत कौर बधिर विद्यालय,,अटल सिंह सचिव सवाते संघ ,,,और अजय सिंह, सागर आर्य, शाकिर अली,,नित्यानंद पासवान, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।।
इस अवसर पर आए सभी खेल संघों के पदाधिकारियों को बहराइच स्पोर्ट्स स्टेडियम के क्रीडा अधिकारी नीरज मिश्रा ने धन्यवाद अदा किया।।।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*मृत गोवंश को दफनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर कांटा बवाल*
कौशाम्बी28सितम्बर25*रोड किनारे जानलेवा गडढे होने से आये दिन जनता हो रही चोटिल*
अनूपपुर28सितम्बर25*सेवा पखवाड़ा के अवसर पर तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ*