May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बहराइच 28दिसम्बर*प्रदेश में मिल रहे कम कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।

बहराइच 28दिसम्बर*प्रदेश में मिल रहे कम कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।

बहराइच 28दिसम्बर*प्रदेश में मिल रहे कम कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन।

बहराइच से बाबूखान की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

उत्तर प्रदेश के कोटेदार शासन के मंशानुसार राशन वितरण करते हैं। साथ ही कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश के कोटेदारों द्वारा प्रधानमन्त्री अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निःशुल्क वितरण का कार्य किया गया। कोटेदारों ने अपने व अपने परिवार के जीवन की परवाह न करते हुए सरकार के दिशा निर्देश में ई-पॉस मशीन से ईमानदारी के साथ वितरण किया जिसकी सराहना पूरे भारत में की गयी और उत्तर प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने प्रशस्ति पत्र भी दिया। उ०प्र० के कोटेदार सस्कार के निर्देशानुसार वितरण करते हैं। परन्तु उ०प्र० के कोटेदारों को लाभान्श रु १० प्रति कुन्तल ही मिलता है, जबकि अन्य प्रदेशों में जैसे हरियाणा रु 250 प्रति कुन्तल, गोवा रु 200 प्रति कुन्तल, केरल रु 200 प्रति कुन्तल, महाराष्ट्र रु 150 प्रति कुन्तल, राजस्थान रु 125 प्रति कुन्तल और गुजरात में रु 200 प्रति कुंतल लाभांश दिया जा रहा है।

अतः आपसे अनुरोध है कि उ०प्र० के कोटेदारों को भी अन्य प्रदेशों की भांति लाभांश देने की कृपा करें, जिससे इस मँहगाई को देखते हुए कोटेदारों का भरण पोषण सुचारु रुप से हो सके। अन्यथा की स्थिति में 01/01/2024 से उ०प्र० के राशन विक्रेता वितरण कार्य से विरत रहेगें जिसका सारा उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा। सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।

राजन पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष कोटेदार संघ तेजवापुर

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.