बहराइच 19 अप्रैल *25हजार रुपए,का इनामिया अपराधी अभियुक्त गिरफ्तार ।
जनपद बहराइच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, केशव कुमार चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे ,आपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान से प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी पयागपुर जनपद बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ,थाना रिसिया रमाशंकर यादव के कुशल नेतृत्व में ,गठित टीम में उप निरीक्षक राजमन यादव , उप निरीक्षक धर्मवीर शाही, मय हमराह हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव , कांस्टेबल अतुल पाण्डेय , कांस्टेबल जितेन्द्र प्रसाद गौड़ द्वारा ग्राम भौपतपुर चौकी से , एक नफर अभियुक्त हकीम खाँ पुत्र बुद्ध खाँ ,निवासी भोपतपुर चौकी ,थाना रिसिया जनपद बहराइच ,उम्र करीब 42 वर्ष को ,एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ ,गिरफ्तार कर थाना हाजा पर , मुकदमा अपराध संख्या 93बटे 22 अन्तर्गत धारा 3बटे 25 आर्म्स एक्ट थाना रिसिया जनपद बहराइच पंजीकृत कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
ब्यूरो रिपोर्ट रामनिवास चंचल
रुपी आज तक न्यूज़ बहराइच

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।