बस्ती27मार्च2025*एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह ने कथित तौर पर पुलिस पिटाई से 17 वर्षीय युवक की मौत के मामले पर कहा,
#WATCH बस्ती(उत्तर प्रदेश): एडिशनल एसपी ओ.पी. सिंह ने कथित तौर पर पुलिस पिटाई से 17 वर्षीय युवक की मौत के मामले पर कहा, “दुबौलिया थाना अंतर्गत उभाई गांव में आदर्श उपाध्याय की सीएचसी हर्रैया में मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा थाने पर पूछताछ के लिए ले जाया गया था, वहां से आने के बाद दूसरे दिन मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया। 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। वैधिक कार्रवाई कराई जा रही है।” (26/03)
(सोर्स: पुलिस)

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*