बस्ती27नवम्बर24*कलाकारों की झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक,पैडा़ में विशाल जागरण एवं भंडारे का हुआ आयोजन
बस्ती*विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत पैडा़ खरहरा के चौराहे पर विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक गोविंद बाबा उर्फ पैडा़ वाले बाबा तथा एडवोकेट आकाश आर्य ने हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत कृष्ण कांत दास का स्वागत किया। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम बनकटा में वृद्ध जनों में फल का वितरण किया गया। पैडा़ चौराहे पर भंडारे में क्षेत्र व जनपद के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री साईं झांकी कानपुर के कलाकारों ने श्री कृष्ण राधा के रूप में मनमोहक प्रस्तुति की गई लखनऊ में कक्षा 9 की छात्रा आंचल व गोरखपुर से बीए में कक्षा 11 के छात्र रवि त्रिपाठी व गोरखपुर में कक्षा 10 के छात्र आदित्य ने भगवान श्री कृष्णा तथा गोरखपुर में इंटर के छात्र अभिषेक हनुमान के रूप में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। अयोध्याधाम के महंत कृष्णकांतदास महराज ने आयोजक 24 वर्षीय बाबा गोविंद को अद्भुत युवा की संज्ञा देते हुए कहा कि इस बालक पर भगवान श्रीराम व हनुमान की कृपा बरस रही है। इस कारण से क्षेत्र के हजारों लोगों को अपने तंत्र-मंत्र से निरोग बनाने में लगा हुआ है। इस अवसर पर अभिषेक कुमार ब्लॉक प्रमुख साऊघाट, प्रबलदास जी, अयोध्या के मुकेश तिवारी फौजी, वरिष्ठ पत्रकार वासुदेव यादव, नीरज वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ला, आकाश आर्य, गोविंद पेंटर
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया
हरिद्वार06जुलाई25*अभी कांवर यात्रा सही से शुरू भी नहीं हुई है। अभी कम संख्या में ही कांवड़िये देखे जा रहे हैं